झाँसी ।एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में महात्मा गाँधी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया एड. के मुख्य आतिथ्य एवं सभासद अब्दुल जाबिर की अध्यक्षता में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान महात्मा गाँधी ने अहिंसात्मक रूप से अंग्रेज़ों का डटकर मुकाबला किया ,उनके द्वारा चलाए गये नमक सत्याग्रह से अंग्रेजी हुकूमत की नींद उड़ गई थी और आखिरकार महात्मा गाँधी के अथक प्रयासों से देश को आजादी मिल सकी । इस अवसर पर अशरफ अली, लोकेश भट्ट, इम्तियाज़ खान, शाकिर खान, फिरोज खान, पत्रकार रानू साहू,राशिद मंसूरी,मिर्ज़ा नफीस, अब्दुल खलील, मास्टर अलीम,क़दीम अहमद, नदीम अली, चंद्र शेखर, गोविन्द सोनी एड., रेखा कुशवाहा, पूनम कुशवाहा,राज कुशवाहा, आरिफ खान एड., मनोज लोधी एड., शरद गौरहार, आसमा खान, विनीता अहिरवार, कायनात, नाज़नीन खान सहित अभिभावक गण व छात्र -छात्राएं मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रबंधक मो. फ़ारूक़ एडवोकेट ने व्यक्त किया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






