झांसी। मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन, अपर आयुक्त प्रशासन झाँसी मण्डल, झाँसी श्री सर्वेश कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कुल 35 वादों की सुनवाई की गई, सुनवाई के उपरान्त 31 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष 4 प्रकरण अनिस्तारित रहें। पेंशन अदालत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड माताटीला ललितपुर के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण माँगने का निर्देश जारी किया गया। बैठक में अपर / संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन झाँसी मण्डल झाँसी- राम कृपाल विन्द, अपर निदेशक कोषागार एंव पेंशन आगरा मण्डल आगरा- लियाकत अली, सहायक लेखाधिकारी कैलाश कुमार,संजीव सचान एवं सहायक लेखाकार राहुल शर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यालय अध्यक्ष जनपद- झाँसी, ललितपुर, जालौन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीयों ने वादी के रूप में प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






