
झांसी। यातायात विभाग और जिला प्रशासन जब तक कोई कार्यवाही नहीं करता जब तक कोई हादसा न हो जाए। बिना परमिट और नियम कानूनों को ताक पर रख कर भेड़ बकरियों की तरह मासूमों को स्कूली वाहनों में भरकर लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा। वाहनों में मासूमों के बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं। इन्ही लापरवाहियो के चलते सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर नियम विरुद्ध स्कूली बच्चों को भरकर स्कूल जा रही ऑटो में चार पहिया गाड़ी सफारी ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे सवार आधा दर्जन मासूम बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वही टक्कर मारने वाले सफारी गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया। स्कूली ऑटो में न तो गेट पर जालियां और न ही उपचार के लिए सेफ्टी बॉक्स रखा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र खाती बाबा मंदिर निवासी रवि शर्मा ऑटो चलाता है। वह प्रतिदिन की तरह आज सुबह अपनी ऑटो up 93 सीटी 1408 में दर्जनों बच्चों को लेकर केथेड्रिल स्कूल ले जा रहा था। जैसे ही ऑटो पहुज नहर रोड से आवास विकास चौराहे की ओर रोड क्रॉस किया तभी आवास विकास से शिवपुरी रोड की ओर तेज गति से जा रही सफारी गाड़ी क्रमांक up 93 bu 6555 ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ओटो में बैठे स्कूली बच्चे गेट पर जाली न लगे होने से सड़क पर फिक गए जिससे आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। घायल हुए बच्चों में मोहित श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, आस्था चौधरी, अंश राजपूत, देव कनोजिया, वंश कन्नौजिया और ऑटो चालक रवि शर्मा चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मसीहा गंज चौकी प्रभारी डीके त्रिपाठी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ओर सफारी गाड़ी के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







