झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुवा जी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही महिला के गले पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर सोने की चैन लूट ली और भाग गए। सरेशाम्म हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बदमाशों की सुरागरसी शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुवा जी मंदिर के पास रहने वाली श्रीमती आशा जैन पत्नी संतोष जैन प्रतिदिन की तरह आज शाम मंदिर गई थी। देर शाम वह मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी तभी अंधेरे का लाभ उठाकर पीछे से आ रहे एक बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चैन लूट कर भाग गए। जब तक महिला शोर मचाती बाइक सवार आंखो से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की सुरागरसी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






