झांसी। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने अमित पालर सहित उनके तीन साथियों पर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने ओर गुंडा टैक्स मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाम गोस खा पार्क के पीछे निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया की अमित कोटू उर्फ अमित महाराज पालर गत रात्रि अपनी व्रेजा गाड़ी से तीन अन्य साथियों के साथ रात डेढ़ बजे उसी घर आया और गाड़ी का हॉर्न बजाकर उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा। इसका विरोध करने पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग की ओर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एफआईआर में बताया की किसी प्रकार उसने कमरे में भाग कर अपनी जान बचाई। उनका आरोप है, की इसके पूर्व भी कई बार उन्हे धमकियां मिल चुकी है। पुलिस ने अमित कोटु उर्फ अमित महाराज के खिलाफ धारा 387,307, सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






