झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी दो नाबालिग किशोरिया तीन माह से लापता है। जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों का आरोप किशोरियां जिनके चंगुल में है, वह एक लाख रुपए की मांग कर रहा। फिलहाल पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी गायत्री पत्नी हरदयाल ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी दो पुत्रियां दोनो नाबालिग है। वह करीब तीन माह से लापता है उनका आज तक कोई सुराग नहीं लग सका और कोतवाली पुलिस आरोपियों से मिली है। उनका आरोप है की उसकी दोनो पुत्रियों को बेच दिया है। कयोंकि जिसके चंगुल में उनकी पुत्रियां है वह फोन करके बता रहे की आपकी बेटियों को हमने एक लाख रुपए में खरीदा है हमारा रूपया दे जाओ और पुत्रियों को ले जाओ। पीड़िता ने बताया की उन्नाव गेट चौकी पुलिस को सब जानकारी है लेकिन वह जानबूझ कर कोई कार्यवाही नहीं कर रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






