Home उत्तर प्रदेश 25वीं अन्तर्वाहिनी कुश्ती-कलस्टर का शुभारम्भ

25वीं अन्तर्वाहिनी कुश्ती-कलस्टर का शुभारम्भ

24
0

झाँसी। दिनांक 22.08.2022 को 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी में 25वीं अन्तर वाहिनी कुश्ती – कलस्टर (कबड्डी, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग, आर्म्स रेसलिंग, बाडी बिल्डिंग, एवं बाक्सिंग) प्रतियोगिता का शुभारम्भ आयोजन के मुख्य अतिथि सेनानायक के०पी० यादव (आईपीएस) द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता हेतु समूचे पीएसी पूर्वी जोन से चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज, 12वीं वाहिनी फतेहपुर 20वीं वाहिनी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी झांसी, 34 / 36वीं वाहिनी वाराणसी, 37वीं वाहिनी कानपुर, 39वीं बाहिनी मिर्जापुर, 42वीं बाहिनी नैनी एवं 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कबड्डी मैच से किया गया, उद्घाटन मैच में 37वीं वाहिनी कानपुर एवं 36वीं वाहिनी वाराणसी से अपना दमखम दिखाया एवं 36वीं वाहिनी वाराणसी विजेता रही। इसी प्रकार अन्य वाहिनियों के बीच लीग मैच खेले गये, जिसमें 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी अब तक बढ़त बनाये हुए है। उक्त कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 25.08.2022 को आयोजन के समापन के दिन खेला जायेंगा। इसी क्रम में आगामी दिनों में बाक्सिंग, बाडी विल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन एवं कुश्ती के मैचों का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान सहायक सेनानायक राहुल पाण्डेय, सैन्य सहायक कर्ण सिंह यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे एवं जवानों की हौसला अफजाई की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here