झांसी। बीते दिनों हुए एक बाइक सवार से मोबाइल लूटकांड की घटना का पर्दाफाश करने में लगी पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लग गए है। पुलिस को जानकारी मिली है की मोबाइल लूटकांड की घटनाएं आरा मशीन क्षेत्र के अंदर भर युवक शहर में आकर करते है और भाग जाते है। पुलिस इन बदमाशों का सुराग लगा रही है। फिलहाल एक युवक अभी पुलिस की हिरासत में है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी एक युवक का दस दिन पूर्व घर जाते समय बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गए थे। पीड़ित युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मोबाइल खोजने की मांग की थी। एसएसपी ने मोबाइल को सर्व लांस पर ट्रेस करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर मोबाइल का सुराग लगाने में लगी पुलिस टीम को सफलता मिल गई । सर्व लांस टीम ने बबीना थाना की बी एच ई एल चौकी पुलिस से संपर्क कर आरा मशीन के पास रहने वाले युवक से लूट का मोबाइल बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने दर्जन भर आरा मशीन निवासी युवकों के नाम बताए जा केवल एक गिरोह बनाकर बस स्टेंड, जेल चौराहा,किला रोड और सून सान इलाकों में घूम कर लोगों के मोबाइल फोन और बैग लूट की घटनाएं करते है। पुलिस अभी हिरासत में लिए गए युवक से और जानकारी जुटा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






