झांसी। तीसरे चरण के मतदान को लेकर अंतिम दिन आज चुनाव प्रचार थम गया। आखिरी दिन जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत झोंकी। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधान सभा का तीसरे चरण का मतदान होना है। इस मतदान को लेकर शुक्रवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर गुल पूरी तरह थम गया। वही आज सुबह से ही प्रत्याशी जन संपर्क में आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आए। 20 फरवरी को झांसी ललितपुर जालौन सहित 16 जिलों की 59 सीटों में मतदान होना है। मतदान को सकुशल निस्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार की सुबह जहां प्रत्याशी अपना दम खम्ब लगाने में जुटे थे। वही पुलिस प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर दिशा निर्देश दे रहा था। शुक्रवार की शाम होते ही जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों के होर्डिंग बैनर हटा दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






