Home उत्तर प्रदेश बरूआ सागर के ग्राम सनोरा में दर्जन भर बाइक सवारों ने जमकर...

बरूआ सागर के ग्राम सनोरा में दर्जन भर बाइक सवारों ने जमकर फैलाई दहशत, लाठी डंडा ओर चैन से युवक पर किया हमला

24
0

झांसी। बरूआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में आज दोपहर उस समय दहशत और भगदड़ का माहौल बन गया। जब बाइक सवार दर्जन भर दबंग हाथो में लाठी डंडा चैन लेकर आए और एक दलित युवक को पकड़ कर उसकी जमकर मारपीट कर लहू लुहन कर दिया। किसी प्रकार युवक ने खुद को बचाने के लिए वहां से भाग कर जान बचाई।जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा निवासी एक दलित युवक अपने मोहल्ले में घूम रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार दर्जन भर दबंग युवक फिल्मी स्टाइल में हाथो में चैन, लाठी डंडा लिए आए और क्षेत्र में जमकर दहशत फैलाते हुए दलित युवक पर हमला कर दिया।दबंग की दहशत के चलते क्षेत्रवासी भाग गए किसी की हिम्मत नही हुई युवक को बचाने की। इधर दबंगों के हमले में घायल युवक ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। युवक का कहना है की उसका पुराना विवाद चल रहा था दबंग युवक उसकी हत्या करने के इरादे से आए थे। किसी प्रकार उसने भाग कर जान बचाई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here