Home उत्तर प्रदेश न्याय न मिलने पर तीन दिन से चल रहा धरना अनिश्चित कालीन...

न्याय न मिलने पर तीन दिन से चल रहा धरना अनिश्चित कालीन अनशन में बदला

27
0

झांसी। पंद्रह वर्षों से वृद्ध को बंधक बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर लेखपाल और उसकी पत्नी पर कार्यवाही की मांग को लेकर तीन दिन से गांधी उद्यान पार्क में धरने पर बैठी महिला ओर उसके परिवार ने आज से अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया है।शिवाजी नगर निवासी बेबी कुशवाह पत्नी प्रदीप कुशवाह अपने बच्चे ओर परिजनों के साथ कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान पार्क में तीन दिन पूर्व धरने पर बैठी थी। आज उनका धरना अनिश्चित कालीन अनशन में तब्दील हो गया है। उन्होंने बताया की उनके ससुर को शिवाजी नगर निवासी लेखपाल और उसकी पत्नी पंद्रह वर्षों से बंधक बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ो की जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया और उनके ससुर को गायब कर दिया। उसने मांग की है की जब तक उनका ससुर बरामद नही हो जाता उनका अनशन जारी रहेगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here