झांसी। देर रात बबीना थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित तीन चोरी की बाइक बरामद कर ली है।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में बबीना थाना पुलिस ने गोपालपुरा पुल के पास से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम आरा मशीन भेल निवासी आशीष रैकवार तथा दूसरे ने अपना नाम आकाश उर्फ अक्कू बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और तलाशी के दौरान दो तमंचे चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






