Home उत्तर प्रदेश आखिर पंजाब के साथ मुस्लिम युवक क्यो जा रहा पैदल झांसी से...

आखिर पंजाब के साथ मुस्लिम युवक क्यो जा रहा पैदल झांसी से काशी

22
0

झांसी। सावन का महीना में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में सेंकड़ों किलों मीटर पैदल चलकर बुंदेलखंड वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना लेकर समाजसेवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पंजाब सिंह के साथ उनके दर्जनों साथियों सहित एक मुस्लिम समाज का युवक भी जलाभिषेक करने काशी विश्वनाथ के लिए आज तड़के रवाना हो गए। काशी विश्वनाथ जलाभिषेक करने पैदल जा रहे इन शिवभक्तों के जत्थे में मुस्लिम युवक को शामिल देख लोग अचंभित हो गए। लेकिन जो मंदिर मस्जिद के नाम पर झगड़ा करते है उनके लिए यह एक सीख है। आज 25 जुलाई सावन के महीने का तीसरा और प्रदोष का सबसे बड़ा दिन है।

सीपरी बाजार के लहर गिर्द निवासी समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख पंजाब सिंह यादव अपने दर्जनों साथियों के साथ काशी विश्वनाथ पैदल जा रहे ओर वहां पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। पंजाब सिंह के साथ उनके दर्जनों साथियों में पप्पू यादव, शशिकांत, रामपाल सहित सैयर गेट निवासी बबलू खान भी शामिल है जो पैदल सेंकड़ों किलों मीटर चलकर शिव का जलाभिषेक करेंगे। यह शिव भक्तों का अटूट प्रेम है।पंजाब सिंह अपने साथियों के साथ झांसी से काशी जाने के लिए सोमवार की सुबह सात बजे सीपरी बाजार स्थित मां लहर की देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान पंजाब सिंह ने बताया की यह पैदल यात्रा हमारे बुंदेलखंड में सुखा न पड़े बुंदेलखंड में हमेशा सुख समृद्धि और शांति बनी रहे इसी कामना के साथ यह पैदल यात्रा कर झांसी से काशी पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here