Home उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी चंद्रशेखर को याद किया

क्रांतिकारी चंद्रशेखर को याद किया

15
0

झांसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रन्तिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर राजकीय संग्रहालय, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई (झाँसी मंडल), इन्टैक, झाँसी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय एफबीसंग्रहालय, झाँसी में 23 जुलाई, 2022 को चित्रकला प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेताओं को 28 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सूर्य प्रताप दुबे, बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल, पं.बाबूलाल दुबे, नज़र मुहम्मद कादिरी, भैरो प्रसाद राय, मास्टर रुद्रनारायण के वंशजो को सम्मानित किया गया। व्याख्यान माला के अंतर्गत मोहन नेपाली, रामप्रकाश अग्रवाल, सुदर्शन शिवहरे, इन्टैक ललितपुर चैप्टर के संयोजक संतोष कुमार शर्मा , इन्टैक झाँसी चैप्टर के संयोजक राजीव शर्मा ने आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद ने अपने पूरे युवाकाल को स्वतंत्रता आंदोलन में लगाकर देशभक्ति का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रामप्रकाश गुप्ता, पन्नालाल असर, कुंती हरीराम, कामिनी बघेल, डॉ अजय गुप्ता, अमर सोनी, अनिल कुशवाहा, गणेश शंकर दुबे तथा शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन मनु ने तथा आभार डॉ सुरेश कुमार दुबे, उप निदेशक, राजकीय संग्रहालय, झाँसी ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here