झांसी। निराश्रितों ओर आम जनता को तत्काल न्याय दिलाने अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही के लिए शासन द्वारा जनपद के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इन समाधान दिवस की कितनी हकीकत है, यह कई घंटे से थाना में बैठे फरियादी बता सकते है, जिसका शिकायती पत्र देने के कई घंटो बाद भी विपक्षी नही आया। पीड़ित का आरोप है की पड़ोसी उसके मकान अवैध रूप से कब्जा करने के उद्देश्य से पुलिस से मिलकर उसका उत्पीड़न करा रहा है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशिपुरा निवासी राबिया बेगम ने नवाबाद थाना मे शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसका पुस्तेनि मकान है। जो जीर्ण शीर्ण हालत में हो गया है। उसका निर्माण कार्य कराने का कार्य काम चल रहा है। लेकिन पड़ोसी जो झांसी न्यायालय और हाई कोर्ट से मुकदमा हार गया वह बार बार बिना कोर्ट के आदेश के पुलिस को बुला कर निर्माण कार्य रुकवा देता है और बच्चों को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देता है। पीड़ित का आरोप है की उसके मकान की छत पर विपक्षी ने समान रख लिया और अब वह कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। शिकायती पत्र दिए हुए कई घंटे गुजर गए लेकिन अभी तक विपक्षी को पुलिस थाना समाधान दिवस में अपना पक्ष रखने नही बुला पाई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






