
झांसी। देश के प्रधान मंत्री बुंदेलखंड आ रहे इसके एक दिन पूर्व आतंकी रियाज और भाजपा का क्या संबंध है, इस स्लोगन को लिखकर एक आपत्ति जनक पोस्टर विश्विद्यालय पर लगाने वाला छात्र को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही पुलिस ने पोस्टर बैनर हटा दिए है।जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करने बुंदेलखंड के जिला जालौन आ रहे प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व विश्विद्यालय के छात्र अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र अरुण कुमार निवासी मवैया नैनी प्रयागराज ने विश्विद्यालय के गेट पर बैनर पोस्टर लगाकर सवाल किया की आतंकी रियाज का भाजपा से क्या ताल्लुकात है। यह आपत्ति जनक पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर देर शाम पहुंची पुलिस ने पोस्ट बैनर कब्जे में लेकर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






