Home उत्तर प्रदेश ओटीएस योजना का अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश मीटर कनेक्शनों...

ओटीएस योजना का अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश मीटर कनेक्शनों की संख्या को बढ़ाया जाए : जिलाधिकारी

25
0

झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सरकारी विभागों के विद्युत बकाया, निवेश मित्र, झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदन, नए उपभोक्ता बढ़ाने की प्रगति, प्रतिशत बिलिंग, लाइन लॉस, थ्रू रेट, लंबित आरसी, मीटर शिकायत, ओटीएस आदि बिंदु शामिल रहे। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों से उनके तहसीलों के अंतर्गत आरसी के सापेक्ष कितनी विद्युत राजस्व वसूली हुई है। इसके विषय में जानकारी प्राप्त की,एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत आरसी के सापेक्ष की कितनी राजस्व वसूली अब तक की गई है। उसका रिकॉर्ड अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें। एवं समस्त तहसीलदार बोर्ड ऑफ रेवेन्यू पोर्टल पर अपनी प्रगति अपलोड करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जितनी आरसी जारी हुई हैं उन आरसी की तिथि एवं आरसी जारी होने के बाद कितना पैसा जमा हो चुका है। उसकी जानकारी एक्स ई एन विद्युत अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो वसूली हुई है उसको पोर्टल पर दर्ज करा दें। प्रतिशत बिलिंग पर जिलाधिकारी ने एक्स ई एन को निर्देशित करते हुए कहा कि बिलिंग प्रतिशत को बढ़ाया जाए। लाइन लॉस को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें सुधार लाएं कम से कम लाइन लॉस होनी चाहिए। ऑनलाइन मीटर खराब होने की शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हो गए हैं एवं उनके घर मीटर के माध्यम से विद्युत नहीं पहुंच पा रही है उन पर जुर्माना ना लगाएं। ओटीएस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए, एवं लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी की अच्छी कार्रवाई की जा रही है परंतु ना तो विद्युत कनेक्शन बढ़ रहे हैं और ना ही ओटीएस योजना के माध्यम से ज्यादा लोग लाभ ले पा रहे हैं। उसके लिए विद्युत कनेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए, एवं ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार करने हेतु डीएसओ के माध्यम से राशन डीलर की दुकानों पर ओटीएस से संबंधित एक फ्लेक्सी बनवाकर लगवाया जाने के निर्देश दिए, ताकि लोग उस योजना का अधिक से अ बीबीधिक लाभ उठा सकें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here