झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व व्यापारी का रूपयो से भरा बैग लूटकर भागने वाले शातिर अपराधी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हजारों की नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।शनिवार की पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरि मीना ने बताया की 25 अप्रैल को टहरौली के फुलखिरिया निवासी पवन कुमार अपने पिता के साथ बाइक से चिरगांव स्थित बैंक से रुपया निकाल कर बैग में रखकर पिता के साथ बाइक से वापस घर टहरौली जा रहा था। तभी रास्ते में वह लघु शंका के लिए बाइक रोक कर बैग सीट पर रखकर चला गया लौट कर आया तो देखा बैग गायब था। उसके पिता ने बताया की बाइक सवार दो युवक बैग लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसएसपी के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत देर रात तेहरोली पुलिस छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक राजकुमार निवासी फरखापुर कानपुर बाइक क्रमांक यूपी 77ए एच 2659 सहित दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने 25अप्रैल को बैग चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए रूपयो में से 23 हजार पांच सौ रुपया बरामद कर लिए है। एसएसपी ने बताया आरोपी के खिलाफ अभियोग पनजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






