Home उत्तर प्रदेश आलू से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक...

आलू से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, साथी घायल

25
0

झांसी। कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से भाग रहे आलू से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को बुरी तरह से रौंद डाला, जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही उसके साथ बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम पिछोर निवासी 21 वर्षीय हेमंत अहिरवार ग्राम भोजला में नौकरी करता है। शनिवार की सुबह वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से कानपुर हाईवे से ग्राम भोजला जा रहा था। जैसे वह भोजला जाने वाले मार्ग पर हाईवे से सर्विस रोड पर उतर रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे आलू से भरे ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेमंत व उसके साथी बाइक से जमीन पर गिर पड़े और ट्रक ने हेमंत को रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here