झांसी। अवकाश दिवस में जनपद मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर स्थित सभी अधीनस्थ सिविल एवं दाण्डिक न्यायालय बन्द रहेंगेप्रभारी जनपद न्यायाधीश, झांसी शक्तिपुत्र तोमर ने सूचित किया है कि मा उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2022 के लिए अधीनस्थ न्यायालयों में अवकाश घोषित करने के संबंध में जो कैलेण्डर जारी किया गया है, उक्त के क्रम निर्देश दिए गए है कि यदि द्वितीय शनिवार या रविवार के दिन कोई राष्ट्रीय या अन्य अवकाश पड़ता है तो उसके स्थान पर जनपद न्यायाधीश, अतिरिक्त दिवस को अवकाश के रूप में घोषित कर सकते है। चूंकि दिनांक- 10.07.2022 को रविवार अवकाश दिवस में “ईद-उल-जुहा है। अतः मा उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत उपर्युक्त निर्देशों के अधीन दिनांक- 11.07.2022 दिन सोमवार को इस जनपद के अधीनस्थ न्यायालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। तदनुसार इस अवकाश दिवस में इस जनपद मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर स्थित सभी अधीनस्थ सिविल एवं दाण्डिक न्यायालय बन्द रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





