Home आपकी न्यूज़ जालौन में पकड़ा गया गांजा झांसी चुनाव में मचा रहा बबाल

जालौन में पकड़ा गया गांजा झांसी चुनाव में मचा रहा बबाल

23
0

झांसी। जालौन में पकड़ा गया अवैध गांजा झांसी के चुनाव में मचा रहा बबाल। सदर विधान सभा प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी पर जमकर प्रहार करते हुए आड़े हाथों लिया। जनपद में हो रहे अवैध कारोबार सहित अवैध कब्जे गुंडई का आरोप लगाते हुए विधान सभा प्रत्याशी ने सत्ता दल के विधायक पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को मिशन कंपाउंड गेट स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में बसपा के सदर सीट के विधायक प्रत्याशी कैलाश साहू ने भाजपा के प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा झांसी शहर में जमकर अवैध कारोबार हो रहा नोजबानो को जहर परोसा जा रहा यह कारोबार करने वाले विधायक के करीबी लोग है। उन्होंने कहा की झांसी शहर में अवैध कब्जा, जुआ सट्टा, अवैध शराब का कारोबार बिना सत्ता के संरक्षण में नही होता। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सीएम योगी और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जालौन में पकड़े गए गांजा तस्कर सचिव गुर्जर के झांसी के किस नेता और उसके गुर्गे के संबंध है। इसकी जांच करा ली जाए साथ ही योगी जी अपने प्रत्याशी की भी जांच कराए उनके कितने गहरे संबंध किन किन अवैध कारोबारियों से है। साथ ही उन्होंने जालौन में गांजा तस्करी में पकड़ी गई चार पहिया गाड़ी को भी भाजपा नेता की बताया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा की वह विधायक पद के लालची नही। लेकिन झांसी की जनता से झोली फैला कर भीख मांग रहे है की झांसी की जनता को बचा लो। अपराधियों को संरक्षण देने वालों से बचा लो। नौजवानो को जहर देने वालो से बचा लो। वही उन्होंने अपनी व परिवार कार्यकर्ता पदाधिकारियों की भी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा की जो दबंग व्यापारियों के जमीनों पर कब्जे कर रहे वह उन्हे धमका रहे की वह चुनाव न लड़े शांत बैठ जाए उन्होंने कहा की उन्हे परिवार को हत्या करने की धमकी मिली है। कैलाश साहू ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर आरोप लगाए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here