झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सरेशाम चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान तथा नल टोटी बिजली कनेक्शन का हजारों कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड महेंद्र पुरी कॉलोनी निवासी आकाश कुशवाह पुत्र अनिल ने अपना नया आवास बनवाया है। वह परिजनों के साथ इसी आवास में रहते है। शुक्रवार की शाम वह परिजनों के साथ घूमने बाजार गए थे घर पर ताला लगा हुआ था। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह घर पहुंचे तो देखा दरवाजे के ताले टूटे पड़े है और अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही अलमारी से जेवरात कुछ नकदी सहित घर में लगी नल की टोटी, कुंदिया, ओर बिजली कनेक्शन का सारा सामान गायब था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






