
झांसी। इलेक्ट्रिक बसों के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों से सफर का मजा ले सकेंगे दिव्यांग जन बुजुर्ग जन। यह फुल वातानुकूलित इलेक्ट्रिक कारों से पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे। नगर निगम महापौर रामतीर्थ सिंहल ने आज इलेक्ट्रिक कारों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए बताया की झांसी के स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल, प्रदूषण मुक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 इलेक्ट्रिक कारों का शुभारंभ किया गया। इन कारों के माध्यम से पर्यटक, बु जीवीजुर्ग जन, दिव्यांगजन झांसी के ऐतिहासिक किले सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, रमणीक स्थलों,और पार्कों आदि का भ्रमण कर सकेंगे। इसका पार्किंग स्थल राजकीय संग्रहालय के पास रहेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







