झांसी। जबरदस्ती वृद्ध दलित के मकान पर कब्जा का विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई।जिस पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।बाबू लाल मिस्त्री पुत्र स्व० अज्जुदी कोरी नि0, सुगन्धपुरी का बाग बाहर ओरछागेट ने बताया कि उसकी पत्नी का पैर टूट जाने के कारण वह अस्पताल में पत्नी का इलाज करवा रहा था कि इसी बीच मौका पाकर े पड़ोस में रहने वाले सारो मोहम्मद ने उसके घर में घुसकर दो कमरों पर कब्जा कर लिया व ऊपरभी दो कमरे निर्माणधीन है जिनकी छत नही डली है।पत्नी का इलाज कराकर वापस अपने घर आया तो मकान में कब्जे की जानकारी पर विरोध किया जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने सारो मोहम्मद के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मकान खाली कराये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





