झाँसी। अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित “मानवता के लिए योग” कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात आयुक्त आवास पर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के दौरान मंडलायुक्त ने अपनी धर्म पत्नी डॉ सीमा पाण्डेय और छोटे पुत्र मिलिन्द पाण्डेय के साथ योग के विभिन्न आयामों का योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ बना रहता है। और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रतिदिन योग करने से इंसान आंतरिक रूप से तथा मानसिक रूप से मजबूत होकर कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकता है। उन्होंने जनसामान्य से योगाभ्यास करने की अपील की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






