झाँसी। ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ , संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर झांसी के रानी महल एवं पंचमहल किला में तीन दिवसीय 17 से 19 जून तक चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का समापन आज दिनांक 19 जून को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर चित्रकला कार्यशाला में बने सभी चित्रों का अवलोकन किया और आमंत्रित सभी चित्रकारों से उन्होंने कला के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की एवं कलाकृतियों के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द झांसी में एक राष्ट्रीय स्तर का चित्रकार शिविर ललित कला अकादमी भारत सरकार के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के नामचीन कलाकार सम्मिलित होंगे और वह महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित चित्र सृजित होगी और उस पर बने चित्र झांसी संग्रहालय में संग्रहित किए जाएंगे। यह चित्रकला कार्यशाला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ललित कला अकादमी नई दिल्ली की अध्यक्ष उमा नंदूरी एवं सचिव रामकृष्ण वेदाला की परिकल्पना के अनुसार संपन्न हुआ । इस अवसर पर एएसआई के अभिषेक सिंह कार्यक्रम में शामिल रहे। इसके साथ नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नरेशचंद्र अग्रवाल संजय तिवारी, राष्ट्रवादी वरिष्ठ चित्रकार किशन सोनी अमन सोनी, सुदर्शन शिवहरे, मनमोहन मनु , प्रमोद बरुआ सौम्या कार्यक्रम में शामिल रहे। उक्त जानकारी के साथ-साथ ललित कला अकादमी के गतिविधियों पर ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी और अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






