Home उत्तर प्रदेश टीवी सीरियल देख हीरो बनने के लिए घर से भागे थे तीनों...

टीवी सीरियल देख हीरो बनने के लिए घर से भागे थे तीनों मासूम

23
0

झांसी। गत दिनों सीपरी बाजार क्षेत्र से रहस्यमय ढंग से लापता हुए तीन बालकों की सूचना पर सख्ते में आई पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर तीनो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चैक कर तीनों बालकों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालकों ने बताया की वह टीवी सीरियल देख कर हीरो बनने के लिए घर से मुंबई भागे थे।जानकारी के मुताबिक गत दिनों सीपरी थाना पुलिस ने आवास विकास व मसीहा गंज से लापता हुए 12 ओर 13वर्ष के तीन बालकों के प्रकरण में अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वह तीनों एक मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार होते दिखे। इस पर तत्काल झांसी पुलिस ने मुंबई ओर रेलवे पुलिस को संपर्क कर तीनों बालकों की सूचना दी। सूचना पर सतर्क हुई रेलवे और मुंबई पुलिस ने तीनों बालकों को मुंबई में उतार लिया। इधर झांसी से रवाना हुई पुलिस ने मुम्बई पहुंच कर तीनो बालकों को सकुशल अपने साथ झांसी लाकर परिजनों को सौंप दिया। बालकों ने बताया की वह टीवी सीरियल देख कर बड़ा रुपया पैसा कमाने और हीरो बनने की चाहत में घर से भागे थे। पुलिस ने बालकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here