झांसी। शातिर चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, तमंचा कारतूस, लैपटॉप सहित लाखों की नकदी बरामद कर ली है।
गुरुवार को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की 13जनवरी को विनोद कुमार गुप्ता निवासी शारदा का बगीचा बड़ागांव गेट ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान और लाखों की नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर कोतवाल आनंद कुमार, नई बस्ती चौकी प्रभारी आदेश कुमार, संजेश कुमार, अमित कुमार चोरों की तलाश में लगे थे। तभी आज सूचना मिली की तीन संदिग्ध युवक घूम रहे है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनो को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों शातिरों ने अपने नाम उन्नाव गेट बाहर पंचवटी पाइप फैक्ट्री के पास निवासी आकाश यादव उर्फ भोला, शिवाजी नगर मुर्गा मार्केट निवासी आशिक उर्फ कंजे तथा तीसरे ने अपना नाम बबीना के गैस गोदाम के पीछे निवासी आमिर उर्फ चेपी बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस सहित लैपटॉप, मोबाइल फोन कीमती, सोने चांदी के जेवरात तथा एक लाख साठ हजार की नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की वह लोग सूने घरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और यह बरामद किया गया माल 13जनवरी को विनोद कुमार गुप्ता के घर हुई चोरी की घटना का है। कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम को बधाई दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






