Home Uncategorized एजुकेशनल एंड वेल्फेयर अवॉर्ड”2025 से सम्मानित किये जाएंगे मेधावी विद्यार्थी एवं समाजसेवी ...

एजुकेशनल एंड वेल्फेयर अवॉर्ड”2025 से सम्मानित किये जाएंगे मेधावी विद्यार्थी एवं समाजसेवी  बैठक में किया 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श 

59
0

 

 

झांसी। आगामी 28 दिसंबर रविवार को राजकीय संग्रहालय सभागार में वर्ष 2025 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं एवं समाजसेवियों को” एजुकेशनल एंड वेल्फेयर अवॉर्ड”2025 से सम्मानित किया जाएगा l

यह जानकारी देते हुए एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज वेल्फेयर सोसायटी के प्रबंधक मोहम्मद फारूक एड. ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं/समाजसेवियों को सम्मानित किए जाने के साथ ही बुंदेलखंड की मशहूर व मारूफ शख्सियत कामरेड रशीद अनवर की मजमू ए कलाम “एहसास ए अनवर”का विमोचन भी किया जाएगा l

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव एवं जिला शासकीय अधिवक्ता प्रणय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी नावेद खान, डॉ. शहनाज अयूब,अनुभा श्रीवास्तव, उस्मान खान,समीर खान,याकूब अहमद मंसूरी एड. राहुल द्विवेदी,आसिफ नियाज़ी मौजूद रहेंगे l

समारोह के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श हेतु बैठक में राजेश चौरसिया एड. ,मास्टर अलीम,रशीद मंसूरी, फिरोज खान, अब्दुल जाबिर, नदीम अली हाशमी, सलमान खान, लोकेश भट्ट, शरद गौरहार, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे lसंचालन एवं आभार शाकिर ने व्यक्त किया l

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here