Home Uncategorized कंपोजिट विद्यालय में रानी का जन्मदिवस मनाया

कंपोजिट विद्यालय में रानी का जन्मदिवस मनाया

70
0

झांसी। आज कंपोजिट विद्यालय देवरा खुर्द, ब्लॉक गुरसराय (झांसी) में महारानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयंती पर सर्वप्रथम गांव में शोभायात्रा निकाली गयी l शोभायात्रा उपरांत विद्यालय में श्रीमती नेहा संजीव निरंजन (जि.पं.स.), विशेष यादव (सब इंस्पे. थाना टोड़ी फतेहपुर) के मुख्य आतिथ्य एवं अश्वनी कुंतल (उ.प्र.पु. थाना टोड़ी फतेहपुर), प्रवेश पटेल (अध्यापक) के विशिष्ट आतिथ्य तथा रणवीर सिंह (ग्राम प्रधान देवरा खुर्द) की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह आयोजित किया गया l रानी लक्ष्मीबाई का प्रतिरूप बनी बच्ची द्वारा केक काटकर रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया lबच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई के ऊपर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l बच्चों की प्रस्तुति पर अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गयाl अतिथियों ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की l विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए l विद्यालय परिवार की ओर से विपिन विहारी विश्वकर्मा (प्रअ), मनोज कुमार निरंजन (सअ), श्रीमति अमृता दुबे (सअ), अनुपम दुबे (सअ) श्रीमती मांडवी देवी (आंगनवाड़ी कार्यकत्ती), कुमकुम परिहार उपस्थित रहे l अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया l
रानी लक्ष्मीबाई अमर रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here