
झांसी। राष्ट्रीय एकता अखण्डता हेतु सांस्कृतिक सामंजस्य अत्यावश्यक — डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट (56 उ०प्र० बटालियन एन सी सी) में हुआ “एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर” का शुभारम्भ एनसीसी निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के अधीन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कानपुर की अधीनस्थ इकाई 56 उ०प्र० बटालियन एनसीसी झांसी के तत्वाधान में आज राष्ट्रव्यापी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस शिविर में एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद एवं कानपुर ग्रुप के 450 एनसीसी कैडेटों के साथ ही एनसीसी निदेशालय नार्थ ईस्ट रीजन के 150 एनसीसी कैडेट सहित कुल 600 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही कानपुर ग्रुप के 02 एनसीसी अधिकारी तथा आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद ग्रुप से 01-01 एवं नार्थ ईस्ट रीजन निदेशालय से 03 एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त शिविर का शुभारम्भ करते हुए डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल प्रशान्त कक्कड़ ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों के बीच राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की भावना जगाना, विभिन्न प्रान्तों के इतिहास, साहित्य एवं संस्कृति के बारे में जागरूक कर परिचय प्राप्त करना, एक-दूसरे के साथ रहना एवं हमारी युवा शक्ति को चरित्रवान एवं नेतृत्व क्षमता विकसित कर समाज एवं राष्ट्रसेवा हेतु एक प्रशिक्षित, संगठित एवं अनुशासित जनशक्ति का निर्माण करना है, जो भारत राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन सके उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का सशक्त मंच हमारे युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान करता है, जिसका उद्देश्यवाक्य “एकता और अनुशासन” के सिद्धान्त पर आधारित है। यह हमारे छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सैन्य जीवन शैली से वाकिफ कराता है, जिससे वे अनुशासनबद्ध तरीके से अपनी जीवनशैली को परिवर्तित कर जीवन को सुखमय एवं शानदार बना सकते हैं। अपने उद्बोधन में डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल प्रशान्त कक्कड़ ने कहा कि “इतनी अच्छी बिल्डिंग एवं अन्य अनेक सुविधाएँ हमें विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान की गई हैं, जिसके लिए कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय एवं प्रो.सुनील कुमार काबिया का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। उक्त कैम्प के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप प्रेजेंटेशन एवं पब्लिक स्पीकिंग आदि के साथ ही एनसीसी कैडेटों को बुंदेलखंड के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। विभिन्न ग्रुपों एवं प्रान्तों से आए एनसीसी कैडेटों द्वारा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर कैम्प प्रशासनिक/वित्त अधिकारी कर्नल अंशुमान सक्सैना, सूबेदार मेजर ओमवीर, सूबेदार आर. बी. गुरूगं, नायब सूबेदार ओमप्रकाश यादव, कैम्प एडजूटेंट कैप्टन विजय कुमार यादव, कैप्टन विकास वर्मा, सहित कैम्प कार्यालय के श्री आर. के. अहिरवार, अरविन्द विश्वकर्मा, आनन्द सीरौठिया, श्रीचन्द्र, श्रीमती अन्जना निगम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


