झांसी। मानदेय में कटौती करने पर ब्लिंकिट के डिलेवरी बॉय प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लिंकिट मैनेजर उन्हें डिलेवरी करने के नाम पर मिलने वाली राशि में कटौती करके दे रहे है।बुधवार को ग्वालियर रोड स्थित ब्लिंकिट के कार्यालय पर डिलेवरी बॉय हंगामा कर प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि ब्लिंकिट वाले उन्हें पहले पांच किलो मीटर पर पचास रुपए मिलता था। लेकिन अब उनके मानदेय में कटौती करते हुए उन्हें कम पैसा दे रहे है। इधर डिलेवरी बॉय का प्रदर्शन देखते हुए ब्लिंकिट मैनेजर की सूचना पर पुलिस बल पहुंच गया। डिलेवरी बॉय ने अपनी समस्याएं बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं डिलेवरी बॉय के आरोप है कि जब तक उनका मानदेय नहीं बढ़ेगा वह काम पर नहीं लौटेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






