झांसी। पन्द्रह दिन पूर्व दिनदहाड़े बंदूक की गोलियों से भूनकर हुई अरविंद यादव की हत्या कांड का आठवां आरोपी देर रात स्वाट ओर थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। घायल हत्यारोपी के साथ पुलिस ने उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव अब भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में लगी हुई है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में एसपी सिटी के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट ओर थाना सीपरी बाजार पुलिस अरविंद हत्याकांड के आरोपियों की धर पकड़ में लगी थी। देर रात पुलिस टीम का थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के उन्नाव बालाजी रोड स्थित ग्राम लकारा की पुलिया के पास तीन संदिग्धों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीमों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो तीनो लोग पुलिस को देख भागने लगे और एक संदिग्ध ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक संदिग्ध के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो गोली लगने से घायल संदिग्ध ने अपना नाम ग्राम भोजला निवासी संजय पुत्र मुन्ना बताया। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गोली लगने से घायल संजय पिछले दिनों हुए अरविंद हत्याकांड का नामजद आरोपी था। पुलिस टीम ने संजय के सहयोगी रक्सा के अमरपुर निवासी भानसिंह ओर थाना शाहजहांपुर के भेजवा निवासी कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए घायल संजय को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने इनके कब्जे एक तमंचा और कारतूस बरामद किए है। आपको बता दे पुरानी रंजिश हत्याकांड के चलते आठ सितंबर को दिन दहाड़े ग्राम भोजला में बीच चौराहे पर अरविंद यादव की बंदूकों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी रिंकू यादव आज तक भूमिगत है, जिसे पुलिस टीम पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



