Home Uncategorized इंजी भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख बंगरा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया...

इंजी भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख बंगरा को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया

21
0

 

 

झांसीl सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा के पूर्व अधीक्षक वैभव पुरोहित द्वारा ब्लॉक प्रमुख बंगरा इंजी. भारती आर्य को अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्रों में क्षेत्रीय ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आना-जाना रहता है लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में शुद्ध पेयजल हेतु पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।इंजी भारती आर्य ने स्वास्थ्य समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई की और क्षेत्र पंचायत निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौटा में आर.ओ. फिल्टर सहित पानी की टंकी की स्थापना करवाई। जिससे दूरदराज से आने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणजनों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके। इस पुनीत कार्य की प्रशंसा डॉ.सुधाकर पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी द्वारा की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक प्रमुख बंगरा इंजी.भारती आर्य को सम्मानित किया गया। डॉक्टर के.के. राजपूत अधीक्षक बंगरा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभ अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” एवं 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारंभ आयोजन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं आभार व्यक्त करते हुए गए कार्यों की सराहना की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here