Home Uncategorized नेपाल में हो रही हिंसा में फंसे झांसी के नागरिक, सेना ने...

नेपाल में हो रही हिंसा में फंसे झांसी के नागरिक, सेना ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

54
0

झांसीझांसी। नेपाल घूमने गए झांसी के चार नागरिक हिंसा ओर उपद्रव के बीच फंस गए। सेना ने चारों को सुरक्षित निकालते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। झांसी निवासी व्यक्ति ने शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों ओर शुभ चिंतकों को आग्रह किया कि घबराने की बात नहीं वह सब सुरक्षित है। नेपाल में जेन जी के सरकार विरोधी हिंसक आंदोलन आगजनी के बीच झांसी के चार नागरिक फंस गए। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सेना ने चारों को सुरक्षित वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। झांसी के शिवाजी नगर निवासी संदीप सोनी अपने चार अन्य साथियों के साथ नेपाल घूमने गए थे। संदीप ने बताया कि वह लोग आठ तारीख को पहुंच गए थे। मंगलवार की देर शाम होते ही पोखरा में अचानक से सैंकड़ों की संख्या में लोग उपद्रव करते हुए पथराव कर आगजनी कर दी। एक होटल में आग लगने पर उसकी कतार में बने अन्य होटल भी भयंकर आग की लपटों में आ गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा उन्होंने अपनी आंखों से देखा और उपद्रवियों के बीच फंसे रहे। तभी सेना ने वहां आकर मोर्चा संभालते हुए उन्हें ओर उनके साथियों को वहां से सुरक्षित निकाल कर हॉस्पिटल चौक पहुंचाया। संदीप ने बताया कि आज बुधवार की सुबह वहां शान्ति है। कल के माहौल ओर आज के माहौल में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने वीडियो वायरल कर अपने परिजनों ओर शुभ चिंतकों से आग्रह किया है कि घबराने की बात नहीं वह सभी लोग सुरक्षित है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here