Home Uncategorized 08 सितम्बर के बदले 19 सितम्बर को होगा बन्दी दिवस

08 सितम्बर के बदले 19 सितम्बर को होगा बन्दी दिवस

22
0

 

झांसी। उप श्रम आयुक्त श्रीमती किरन मिश्रा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मऊरानीपुर जनपद में वर्ष 2025 में मेला जलबिहार महोत्सव मेले के मध्य पड़ने वाले साप्ताहिक बन्दी दिवस दिनांक 08 सितम्बर 2025 (दिन सोमवार) का पड़ रहा है। उक्त दिन में मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को खुले रहने का अनुरोध अध्यक्ष/मेला अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर श्री शशि श्रीवास द्वारा जनहित में किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 08 सितम्बर 2025 (दिन सोमवार) को मऊरानीपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान खुले रहेंगे तथा उसके बदले में दिनांक 19 सितम्बर 2025 (दिन शुकवार) को उक्त क्षेत्र की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्दी दिवस रहेगा। उक्त तिथि को समस्त सेवायोजक अपने-अपने कर्मचारियों को पूरे दिन का अवकाश प्रदान करेगें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here