Home उत्तर प्रदेश तहसील अधिवक्ता कल्याण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

तहसील अधिवक्ता कल्याण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

27
0

झांसी। पुरानी तहसील परिसर में तहसील अधिवक्ता कल्याण समिति के हुए चुनाव के दौरान जीते गए नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।मंगलवार को पुरानी तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यातिथि पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश जानकी शरण पांडे, सदर विधायक रवि शर्मा, बार कौंसिल सदस्य अनुसाशन समिति साकेत गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत महामंत्री छोटे लाल वर्मा, जिला संयोजन समीर तिवारी अधिवक्ता संघ की कमेटी के सीनियर सदस्य राजेश चौरसिया ने तहसील अधिवक्ता कल्याण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारी एडवोकेट सरदार वीर सिंह, महामंत्री दीपक सेन, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, उपाध्यक्ष एडवोकेट दीप्ति विलास दुबे, उपसचिव कमलेश यादव, आय व्यय निरीक्षक राजेश कुशवाह समेत नो सदस्यों को पद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद तहसील अधिवक्ता कल्याण समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here