Home Uncategorized बेतवा नहर प्रणाली की विभिन्न नहरों का संचालन तत्काल प्रारंभ करायें :...

बेतवा नहर प्रणाली की विभिन्न नहरों का संचालन तत्काल प्रारंभ करायें : उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु डाल नहर खण्ड की नहरों में कराये जा रहे लाईनिंग के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पादित कराने के निर्देश

30
0

 

 

झांसी । मनमोहन सिंह उपाध्यक्ष “जनपद सिंचाई बन्धु झाँसी” की’ अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन विकास भवन, झाँसी के सभागार में किया गया। एजेण्डानुसार उपाध्यक्ष द्वारा झाँसी जनपद में सिंचाई विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी।

उपाध्यक्ष “जनपद सिंचाई बन्धु” के द्वारा डाल नहर खण्ड की नहरों में कराये जा रहे लाईनिंग के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पादित कराये जाने की वांछना की गयी।

उपाध्यक्ष “जनपद सिंचाई बन्धु” के द्वारा बेतवा नहर प्रणाली की विभिन्न नहरों का संचालन तत्काल प्रारंभ कराये जाने की वांछना की गयी।

महेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान मोर्चा, द्वारा बैठक में उपस्थित ए०आर० कॉपरेटिव से आगा रबी फसल हेतु खाद एवं बीज उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में कराये जाने की वांछना की गयी।

मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष ‘जनपद सिंचाई बन्धु के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों क शासन की सभी योजनाओं से कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में प्रमोद सिरोठिया, अंकित भार्गव, सतीष राजपूत, सुनील रिछारिया समेत विभिन्न कृषकों एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं बैठक के अन्त में बृजेश कुमार पोरवाल, नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता झाँसी प्रखण्ड बेतवा नहर, झाँसी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कृषक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here