झांसी
। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी जेवरात चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और बारह हजार की नकदी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक फिल्टर रोड पीतांबरा नगर निवासी प्रदीप पांडे ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि दो अगस्त को दिन दहाड़े उसके घर का ताला तोड़कर चोर नकदी ओर सोने चांदी के जेवरात कर ले गए है। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गुलाम गोस खा पार्क निवासी साहिल उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब चार लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और बारह हजार रुपए की नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


