Home उत्तर प्रदेश लावारिश, लापता लोगों का पता लगाने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च...

लावारिश, लापता लोगों का पता लगाने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया

22
0

झांसी। Khoji infotech pvt.Ltd. नाम का यह ऐप गूगल पर सॉफ्ट वेयर की तकनीकी पर काम करता है। जो सड़कों पर छोड़े गए बच्चों, लावारिश, लापता की रिपोर्ट करने उन्हें खोजने पहचानने में मदद करेगा। इस ऐप के माध्यम से लोगों को अपने खोए हुए परिजन, किसी वस्तु, अन्य को खोजने में काफी सहायता प्राप्त होगी।झोकन बाग निवासी रेलवे रिटायर्ड कॉन्ट्रेक्टर दीपक गुप्ता के पुत्र बेब साइट ceo ध्रुव गुप्ता बीटेक छात्र, अभिषेक गुप्ता बेब साइट फाउंडर ने यह ऐप लॉन्च जारी करते हुए बताया कि उन्होंने यह ऐप आम जन मानस की मदद के लिए बनाया है। अयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान ध्रुव ने बताया कि khoji infotech pvt.Ltd. पर लावारिश, खोए हुए लोगों की तस्वीर अपलोड की जाएगी। जैसे कई बच्चे लापता हो जाते है, ओर वह किसी अनाथ आश्रम में या कही ओर शरण ले लेते है। ऐसे में उनका पता नहीं चलता। इसी स्थित को दूर करने के लिए यह ऐप बनाया गया है। जिससे जिसे कोई भी लापता, लावारिश, व्यक्ति, बच्चा मिले तो वह इस ऐप पर उसकी फोटो लोकेशन अपलोड कर दे, यह इस ऐप को डाउनलोड करके खोए हुए लोगों की तस्वीरें देख कर पता लगा सकते है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक क्लिक सिस्टम का उपयोग करके गुमशुदा और अज्ञात व्यक्ति की खोज पहचान के लिए यह एक बेब आधारित सिस्टम लॉन्च किया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here