झांसी। पति को शराब पीने से रोकने पर उसके साथी ने महिला की सरेराह लात घुसो से जमकर मारपीट करते हुए सर फोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पीआरवी 0365 ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पहुज नदी नहर के पास मुरारी नगर निवासी युवक अपने साथी के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान उस युवक की पत्नी वहां पहुंची और अपने पति को शराब पीने से रोकने लगी, तभी युवक के साथी ने महिला को बाल पकड़ कर जमीन पर पटक कर लात घुसो से जमकर मारपीट कर दी। इस घटना को देख वहां भीड़ जुट गई। सरेराह हुई इस घटना को देखने वाले किसी ने भी उस महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। महिला सर मारपीट में बुरी तरह से सर फट गया। घटना की सूचना डायल 112 को मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


