झांसी। एक ओर जहां मुख्यमंत्री का समस्त अधिकारियों विभागों को निर्देश है कि गरीब को सताओ नहीं ओर माफिया को छोड़ो नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री के बयान के झांसी नगर निगम अतिक्रमण हटाने के नाम उल्टा कार्य कर रहा। एक ओर जहां बड़े बड़े माफिया नगर निगम की जमीनों पर कागजों में गोलमाल कर करोड़ों की भूमि पचा गए। वही नगर निगम अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथ पर कारोबार करने वाले गरीब लोगों का उत्पीड़न कर रहा है। इस उत्पीड़न पर चारों ओर विरोध उठ रहा इसके बावजूद नगर निगम का सितम लगातार जारी है। मांग उठाई जाती है कि फुटपाथ पर कारोबार करने वाले गरीबों को एक स्थान चिन्हित किया जाए। लेकिन नगर निगम स्थान तो चिन्हित नहीं कर रहा। बल्कि बुलडोजर से सितम जरूर ढाह रहा। एक ऐसे ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की जुल्म का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में नगर आयुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए है। वही सब्जी कुचले जाने से नाराज फुटपाथ व्यापारियों ने जाम लगाकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर सीपरी बाजार पुल के नीचे बैठे फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को हटा रहा था। तभी बुलडोजर से गरीब सब्जी विक्रेता की सब्जियां बुरी तरह से कुचल दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल के बाद नगर आयुक्त ने इसकी निंदा करते हुए अतिक्रमण दल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






