झांसी। देर रात बबीना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। टोल छोड़ कर सुनसान इलाके से झांसी बॉर्डर से निकल रही कार को संदेह होने पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर बीस किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक यह गांजे की खेप उड़ीसा से आगरा झांसी के रास्ते से ले जाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस देर रात गस्त पर मौजूद थी। तभी ललितपुर की ओर से एक चार पहिया गाड़ी क्रमांक mp09 ck 4944 आती हुई दिखाई दी जो टोल प्लाजा से पहले झांसी जाने के लिए कच्चे रास्ते से जा रही थी। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया गाड़ी झांसी की ओर जाने लगी। तभी बबीना पुलिस ने कार को घेराबंदी कर रोक लिया और उसमें सवार दो युवकों को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी के अंदर रखे अलग अलग पैकेट बरामद हुए। जिसकी तलाशी के दौरान उसके अंदर करीब बीस किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के राजगढ़ जहांगीर निवासी लक्ष्मी नारायण, मध्यप्रदेश के विदिशा राजा भैया की कॉलोनी निवासी भाव सिंह अहिरवार बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप वह लोग उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


