Home Uncategorized तेज रफ्तार से भाग रहा ट्रक दुकानों में घुसा, मंदिर भी हुआ...

तेज रफ्तार से भाग रहा ट्रक दुकानों में घुसा, मंदिर भी हुआ क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान

47
0

झांसी। देर रात झांसी शिवपुरी राजमार्ग पर तेज रफ्तार से भाग रहा ट्रक सड़क किनारे स्थित हार्ड वेयर की दुकान के घुस गया। जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही उसके पास बनी दो अन्य दुकान ओर एक मन्दिर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रूप सिंह परिहार रक्सा के ग्राम डेली में शिवपुरी झांसी हाइवे ब्रिज के पास रहता है। रूप सिंह से ब्रिज के पास ही हार्ड वेयर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रूप सिंह अपनी दुकान बंद कर घर गया चला। देर रात ट्रक संख्या एमपी 33 एच 2380 को चला रहे चालक ने शराब के नशे में धुत होकर तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर रूप सिंह की हार्ड वेयर की दुकान घुस गया। ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि हार्ड वेयर की दुकान में घुसने के बाद भी उसके पहिए नहीं थमे, उसकी दिवाल में इतनी जोरदार टक्कर लगी जिससे उसके पड़ोस में बृजेश परिहार की दो दुकान ओर बगल में बने मन्दिर की दिवाल भी क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात हुए इतने भीषण हादसे की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत चालक को हिरासत में लेकर क्रेन मंगवा कर ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं रूपसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में उसका करीब पांच से सात लाख कीमत का नुकसान हो गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here