Home उत्तर प्रदेश सिपाही नागेश साहू ने आठ वर्ष की मासूम की बचाई जान, झांसी...

सिपाही नागेश साहू ने आठ वर्ष की मासूम की बचाई जान, झांसी पुलिस का नाम किया रोशन

21
0

झांसी। उत्तर प्रदेश पुलिस में ललितपुर के तिलकधारी जैसे ही वर्दी को दागदार करने वाले शामिल नहीं है। उत्तर प्रदेश की पुलिस में नागेश साहू जैसे अपना खून देकर मासूम बालिका की जान बचाने वाले पुलिस कर्मी भी है।अक्सर पुलिस का नाम आते ही लोग तरह तरह की चर्चाएं करते है, लेकिन ऐसा नही की हर खाकी वाला दागदार हो। खाकी में इंसानियत भी है, जो हर दम हर कदम परेशान ओर मजलूमों के लिए खड़ी रहती है। जानकारी के मुताबिक शोशल मीडिया पर आज सुबह से एक मेसेज वायरल हो रहा था की एक आठ वर्षीय बालिका की हालत ज्यादा गंभीर है, अगर उसे जल्द की रक्त की व्यवस्था नहीं की गई तो उसकी जान जा सकती है। शोशल मीडिया पर मिले मेसेज को देख थाना सीपरी बाजार में तैनात सिपाही नागेश साहू तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और बिना जान पहचान के अपना रक्त बच्ची को दिया। जहां एक और ललितपुर में रेप की घटना को लेकर पुलिस को हर जगह शर्मिंदगी उठानी पड़ रही वही सिपरी के सिपाही नागेश साहू के द्वारा किए गए इस नेक कार्य से पुलिस की काफी सराहना हो रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here