Home Uncategorized संतोष किराना और राहुल ब्रेड वाले व्यापारियों ने लहर की देवी मां...

संतोष किराना और राहुल ब्रेड वाले व्यापारियों ने लहर की देवी मां की पोशाक ओर कलश यात्रा का किया स्वागत

42
0

झांसी। सीपरी बाजार में लहर की देवी माता की पोशाक ओर कलश यात्रा का जगह जगह व्यापारियों ने फूल माला की वर्षा ओर शरबत वितरण कर स्वागत किया। जिसमें मुख्य अरूप से राहुल, राजू ब्रेड वाले ओर संतोष साहू किराना स्टोर ने मुख्य रूप से सहयोग किया। सोमवार को जय मां कर्मा समर्पण समिति के तत्वावधान में नंदन पुरा से लहर की देवी की पोशाक अर्पण करने ओर 151 कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर आगे आगे चल रही थी। आयोजक मां की पोशाक को अपने सर पर रखकर चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा में डीजे पर मां के जयकारों के गानों पर भक्तगण नाचते झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह फूल माला की वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा नंदन पुरा से शुरू होकर होटल हाइवे से छोटी माता मन्दिर से होते हुए आर्यकन्या चौराहे से जर्मनी अस्पताल से होते हुए मन्दिर प्रांगण में पहुंची। जहां माता को पोशाक अर्पण की गई। शोभायात्रा का कलारी चौराहे पर फूल माला की वर्षा ओर ठंडा शरबत भक्तगणों को पिला कर किराना व्यापारी संतोष साहू ओर ब्रेड व्यापारी राहुल साहू, राजू साहू ने स्वागत किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here