
झांसी। देश के प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रेमनगर क्षेत्र के नगरा स्थित आर्य समाज मन्दिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। यह योग शिविर का आयोजन महिला पतंजलि योग समिति आर्य समाज मन्दिर नगरा द्वारा निशुल्क किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी हंसलता सिंह, योग गुरु मन मोहन कटारे, आर्य समाज मन्दिर की संरक्षक श्रीमती शकुंतला यादव रहे। श्रीमती रामा देवी ने दीप प्रवज्जली कर योग शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारियां दी गई ओर सभी को योग करना सिखाया। इस योग शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा नेता सुनीता साहू, दीप्ति अग्रवाल, भारती, सुमन साहू, मुदित साहू, कक्षा प्रभारी आरती श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






