Home उत्तर प्रदेश नवनिर्मित भवन एवं बालिका विश्राम गृह का विधायक ने किया उद्घाटन

नवनिर्मित भवन एवं बालिका विश्राम गृह का विधायक ने किया उद्घाटन

28
0

झांसी। आज बुंदेलखंड सेवा मंडल के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में विधायक निधि से निर्मित नवनिर्वाचित भवन का एवं श्रीमती सूर्यमुखी शर्मा पूर्व विधायक की पुत्री अनीता शर्मा द्वारा दिए गए दान से महारानी लक्ष्मी बाई मंदिर इंटर कॉलेज में बालिका भवन का विधायक रवि शर्मा ने उद्घाटन कर संस्था को समर्पित किया, विधायक रवि शर्मा ने कहा है कि झांसी ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड में व्यायाम और शिक्षा के क्षेत्र में बुंदेलखंड सेवा मंडल अभूतपूर्व काम करते हुए बच्चों की शिक्षा व चरित्र निर्माण का कार्य कर रहा है इस अवसर पर बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था के प्रगति के बारे में बताया, कार्यक्रम में देवी सिंह कुशवाहा, गजानन खानवलकर, संतोष गुप्ता, खुशहाली कुशवाहा, नारायण दास पटेरिया, जगदीश कौशल, के के अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, मंगल सिंह, विक्रांत सेठ, राम सिंह सिकरिया, शांति देवी शर्मा,माला मेहरोत्रा, डॉ अलका सेठी, सीता गुप्ता, नीलम गुप्ता, अरविंद ओझा, राजेश राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के महामंत्री अशोक गुप्ता एवं आभार बुंदेलखंड सेवा मंडल के उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here