Home उत्तर प्रदेश वर्क शॉप का शुभारंभ करने झांसी आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री...

वर्क शॉप का शुभारंभ करने झांसी आए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने उद्योगपति वीरेंद्र राय को भाजपा ज्वाइन कराई, कल्चुरी कलवार समाज में हर्ष की लहर

40
0

झांसी। झांसी में नेक्सा वर्क शॉप का शुभारंभ करने आए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी ओर स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने कल्चुरी कलवार समाज में बड़ी सेंध लगाते हुए शहर के बड़े उद्योगपति वीरेंद्र राय को भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कराई है। वीरेंद्र राय के भाजपा में शामिल होने से कल्चुरी कलवार समाज में हर्ष की दौड़ गई। आपको बता दे कि वीरेंद्र राय कल्चुरी कलवार समाज में उनका बड़ा स्तर है। वह हर समय समाज के आयोजित कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन सहित शामिल होते है साथ ही समाज के हर बड़े ओर छोटे व्यक्ति को बराबर समान सम्मान देते है। उनकी कल्चुरी कलवार समाज में एक बड़ी मजबूत पकड़ मानी जाती है। विधान सभा 2027 के पहले वीरेंद्र राय का भाजपा में शामिल होना कही न कही भाजपा को विधान सभा ही नहीं बुंदेलखंड में भी कल्चुरी कलवार समाज का भाजपा को बड़ा योगदान मिलेगा। बसेरा ग्रुप द्वारा तैयार किए गए नेक्सा एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं जनपद की प्रभारी तथा कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा पिता काटकर शुभारंभ किया गया।आर्मी एयरपोर्ट के पास ग्वालियर रोड झांसी में गुरुवार को बसेरा ग्रुप द्वारा तैयार किए गए नवनिर्मित नेक्सा एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं कैबिनेट मंत्री व जनपद झांसी की प्रभारी बीबी रानी मौर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान बेबी रानी मौर्य ने बसेरा ग्रुप के चेयरमैन वीरेंद्र राय उनके दोनों एमडी पुत्र विशाल व विकास राय सहित समस्त परिजनों को शुभकामनाएं दी। इस अफसर पर उन्होंने बताया कि बसेरा ग्रुप के अध्यक्ष वीरेंद्र राय को आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया है उन्होंने उम्मीद जताई है कि वीरेंद्र राय पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस दौरान वीरेंद्र राय ने कहा कि मैं समाज व सभी लोगों को साथ लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करूंगा।उन्होंने नेक्सा वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नेक्सा गाड़ियों का शोरूम व वर्कशॉप बहुत ही कम शहरों में है खासकर झांसी में नेक्सा गाड़ियों के लिए वर्कशॉप नहीं था जिसके कारण मारुति के शोरूम पर जाकर कार्य कराना पड़ता था इसलिए हमने एक प्रयास किया है कि नेक्सा की गाड़ियों के लिए नेक्सा का ही शोरूम खोला जाए और प्रॉपर जो मशीने इसके लिए चाहिए होती हैं वह भी लगाई गई हैं। इस दौरान महापौर बिहारी लाल आर्य,शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी,एमएलसी रामतीर्थ सिंघल,जिला महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, डॉ नितिशास्त्री, एडवोकेट रामेश्वर राय, विष्णु राय, राम अवतार राय, डीके तिवारी, महेश राय,सहित बसेरा ग्रुप के सभी सदस्य व उनके नाते रिश्तेदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here