
झांसी। चेन्नई से केले भरकर दिल्ली की जा रहे ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे हाइवे पर ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक के आस पास से उस समय कोई वाहन नहीं गुजरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक वाजिद निवासी मुरादनगर गाजियाबाद ट्रक क्रमांक आरजे 11 सी जी 8749 में चेन्नई से कैले भरकर गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह रक्सा टोल से ग्वालियर रोड के लिए हाइवे पर होते हुए ग्राम डेली में ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। कैले से भरे ट्रक को पलटता देख वहां कई लोग मौके पर आ गए। इससे पहले कि कोई कैले लूट कर ले जाता है,इसकी सूचना मिलते ही एन एच के कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों की मदद से ट्रक में फंसे चालक को क्लीनर को बाहर निकाला गया ओर क्रेन को मौके पर बुलाकर ट्रक उठवाने का प्रयास शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






